दिल में सुंदर ख्वाब रख्खा है
नाम उस का गुलाब रख्खा है
छलक सके ना प्यार आखों से
चेहरे पर नकाब रख्खा है
रात की सरकार न काली हो
चाँद जैसा नवाब रख्खा है
सीख़ मैं ना सका जमाबाकी
पर खुशी का हिसाब रख्खा है
जिंदगी की रेस जीतो तुम
एक आंसू खिताब रख्खा है
~ राजीव मासरूळकर
दि.7/2/2017 22:30
नाम उस का गुलाब रख्खा है
छलक सके ना प्यार आखों से
चेहरे पर नकाब रख्खा है
रात की सरकार न काली हो
चाँद जैसा नवाब रख्खा है
सीख़ मैं ना सका जमाबाकी
पर खुशी का हिसाब रख्खा है
जिंदगी की रेस जीतो तुम
एक आंसू खिताब रख्खा है
~ राजीव मासरूळकर
दि.7/2/2017 22:30
No comments:
Post a Comment